MP Police 4000 Bharti: कब होगी लिखित परीक्षा, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

MP Police 4000 Bharti: कब होगी लिखित परीक्षा, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 अप्रैल को होनी थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया. 

फाइल फोटो.

भोपाल: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने 4000 पदों पर होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. साथ ही बोर्ड की तरफ से अभी तक कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए नई डेट भी नहीं जारी की गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह परीक्षा अब कोरोना संक्रमण से स्थतियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएगी.  

मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 6 अप्रैल को होनी थीं. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे निरस्त कर दिया गया. अब परीक्षा कब आयोजित होगी, इसको लेकर सरकार या प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड की तरफ से जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया है. वे प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकी कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की तरफ से 4000 पदों पर कॉन्स्टेबल और रेडियो कॉन्स्टेबल की भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news