MPPSC Exam Calendar 2021-22: इस साल नहीं होंगे कोई भी एग्जाम, आयोग का अपडेटेड शेड्यूल जारी
Advertisement

MPPSC Exam Calendar 2021-22: इस साल नहीं होंगे कोई भी एग्जाम, आयोग का अपडेटेड शेड्यूल जारी

MPPSC Exam Calendar 2021-22: आयोग ने कैलेंडर जारी करते हुए बताया कि एग्जाम कब आयोजित होंगे और कब उनका रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

MPPSC Exam Calendar 2021-22: इस साल नहीं होंगे कोई भी एग्जाम, आयोग का अपडेटेड शेड्यूल जारी

नई दिल्ली: MPPSC Exam Calendar 2021-22: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) द्वारा इस साल के सभी एग्जाम्स को 2022 तक के लिए टाल दिया गया है. आयोग ने बुधवार को सभी एग्जाम डेट का कैलेंडर जारी कर दिया. इसी साल 9 जुलाई को भी आयोग ने कैलेंडर जारी किया था, लेकिन कोरोना और अन्य फैक्टर्स को देखते हुए नया एग्जाम शेड्यूल जारी किया गया है. 

24 अप्रैल को होगी MPPSC
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 24 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. नतीजे मई में जारी किए जाएंगे, अगस्त में मेंस एग्जाम होना है, जिसका रिजल्ट अक्टूबर 2022 को जारी होगा. वहीं नवंबर 2022 में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 

कब आएगा PSC-2019 का रिजल्ट
MPPSC की प्रीलिम्स एग्जाम- 2019 के नतीजे दिसंबर में जारी होते ही फरवरी 2022 में इंटरव्यू प्रोसेस को पूरा कर लिया जाएगा. नए शेड्यूल के अनुसार PSC-2020 की प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे दिसंबर में ही जारी कर दिए जाएंगे. मेंस एग्जाम अप्रैल 2022 व रिजल्ट जुलाई 2022 में जारी कर दिए जाएंगे. नए शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू प्रोसेस सितंबर 2022 में खत्म होना है, वहीं सिलेक्शन लिस्ट अक्टूबर 2022 में जारी कर दी जाएगी. 

यहां देखें नया शेड्यूल
अभ्यर्थी MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं. आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन के इस लिंक पर क्लिक कर भी जानकारी देख सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news