MPSC Group C Recruitment 2021: आयोग में ग्रुप-सी के 900 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल
Advertisement

MPSC Group C Recruitment 2021: आयोग में ग्रुप-सी के 900 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Group C Recruitment 2021) की तरफ से ग्रुप-सी सेवा संयुक्त परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. एमपीएससी ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी. 

MPSC Group C Recruitment 2021: आयोग में ग्रुप-सी के 900 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें योग्यता सहित अन्य डिटेल

नई दिल्ली. नौकरी  की तलाश करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC Group C Recruitment 2021) की तरफ से ग्रुप-सी सेवा संयुक्त परीक्षा 2021 के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के जरिए राज्य में कुल 900 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी mpsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2022 है. इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. एमपीएससी ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल, 2022 को आयोजित की जाएगी. 

आयु सीमा
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन के लिए के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि - 22 दिसंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि - 11 जनवरी, 2022
एमपीएससी ग्रुप सी प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीख - 3 अप्रैल, 2022
 
ऐसे करें आवेदन
 - सबसे पहले एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद महाराष्ट्र ग्रुप-सी सर्विसेज कंबाइंड एग्जामिनेशन 2021 नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें.
- आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
-दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- आवेदन विवरण की जांच करें.
- एमपीएससी ग्रुप सी आवेदन पत्र जमा करें.
- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

 

Trending news