NCDC 2020: स्वास्थ्य मंत्रालय में Walk-In Interview पर हो रही हैं भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई
Advertisement

NCDC 2020: स्वास्थ्य मंत्रालय में Walk-In Interview पर हो रही हैं भर्तियां, जानें कैसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC)  वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-In-Interview)/ स्किल टेस्ट (Skill Test) के आधार पर भर्तियां हो रही हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 9 दिसंबर से पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू / स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. 

स्वास्थ्य मंत्रालय में वॉक-इन-इंटरव्यू पर हो रही है भर्तियां

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अधीन नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC)  में वैकेंसी निकली है. केंद्र द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक, 9 दिसंबर से पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-In Interview) / स्किल टेस्ट (Skill Test) का आयोजन किया जाएगा.

  1. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नौकरी करने का मौका
  2. वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर हो रही हैं भर्तियां
  3. विभिन्न पदों के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस इंटरव्यू हिस्सा बन सकते हैं. केंद्र द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन में एनसीडीसी द्वारा कोविड-19 सैंपल (COVID-19) की जांच से जुड़े कार्यों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर, लैब टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी.

निर्धारित है शैक्षणिक योग्यता

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ये भर्तियां 1 साल संविदा (Contract) के आधार पर होंगी. आवेदन करने के लिए योग्यता निर्धारित की गई है. राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) में असिस्टेंट डायरेक्टर पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मदीवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित कार्य का 7 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए.

पीएचडी उम्मीदवारों के लिए एक वर्ष का अनुभव पर्याप्त है. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukari: गेस्ट टीचर्स के TGT-PGT पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

लैब टेक्नीशियन पदों के लिए विज्ञान विषय के साथ 12वीं और दो वर्षीय डीएमएलटी (DMLT) कोर्स उत्तीर्ण होना चाहिए. एमएलटी (MLT) में बीएससी कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

लैब अटेंडेंट पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही किसी सरकारी या पंजीकृत लैब में एक साल का अनुभव चाहिए. उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे केंद्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती विज्ञापन में दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर अपने सभी प्रमाण-पत्रों की मूल एवं प्रमाणित प्रतिलिपियों और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे नीचे दिए गए पते पर पहुंच जाएं.

आवेदन करने का पता

नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, 22-शाम नाथ मार्ग, दिल्ली- 110054, नजदीकी मेट्रो स्टेशन - सिविल लाइंस. वॉक-इन-इंटरव्यू के दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है.

रोजगार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news