पंजाब सरकार ने किया 26,454 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
Advertisement

पंजाब सरकार ने किया 26,454 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

Punjab Government Job 2022: पंजाब सरकार की तरफ से करीब 26,454 पदों के लिए नौकरियों का ऐलान किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब सरकार के कृषि, एक्साइज एंड टैक्सेशन व एनिमल हस्बेंडरी आदि जैसे विभागों में भर्तियां की जाएंगी. 

पंजाब सरकार ने किया 26,454 सरकारी नौकरियों का ऐलान, जानें कब से कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के 50 दिनों के भीतर अपना दूसरा वादा पूरा कर दिखाया है. पंजाब सरकार की तरफ से करीब 26,454 पदों के लिए नौकरियों का ऐलान किया गया है. इस वैकेंसी के तहत पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. इस रिक्रूटमेंट प्रोसेस के जरिए पंजाब सरकार के 25 विभागों में विभिन्न पदों को भी भरा जाएगा.

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पंजाब सरकार के कृषि, एक्साइज एंड टैक्सेशन व एनिमल हस्बेंडरी आदि जैसे विभागों में भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद शुरू होगी. इसी के साथ ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल की जानकारी भी साझा की जाएगी. 

हाल ही में पंजाब कैबिनेट की तरफ से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 26,000 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दी गई थी. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया था. इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा.

UPSC 2023 की विभिन्न परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैबेनेट की तरफ से राज्य सरकार के ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए भर्ती को मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद लिया गया है. चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने जनता से सरकारी विभागों में खाली पड़े 25,000 पदों को भरने का वादा किया था, जिसे इस वैकेंसी के तहत पूरा किया जा रहा है. 

इसी के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी में भी कई पदों पर भर्तियां की जा रही है. यूनिवर्सिटी का ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 53 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी इस ऑफिशियल वेबसाइट cup.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 मई 2022 तय की गई है.

Trending news