राजस्थान हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी, इस तारीख से कर सकते हैं अप्लाई

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

राजस्थान हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज के 197 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. आवेदनकर्ता के पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने की इच्छा रखने वाले सभी उम्मीदवार 5 जनवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर 2018 से कर सकते हैं. सामान्य/ओबीसी/बीसी/ अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 850 रुपये का शुल्क जबकि राजस्थान के ओबीसी/बीसी उम्मीदवारों को 550 रुपये और राजस्थान के एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. भुगतान ऑफलाइन/ऑनलाइन दोनों तरह से किया जा सकेगा.

योग्यता: इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास विधि द्वारा स्थापित और अधिवक्ता अधिनियम 1961 के अधीन किसी विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा:
उम्मीदवार की उम्र 23 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. 

सैलरी- 27700 से 44770 रुपए प्रतिमाह

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. ऑफिशियल नोटिफिकेशन http://164.100.222.238/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/CJC_2018...

ऐसे करें अप्लाई: उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2018 है.

Trending news