राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर समेत 859 पदों पर निकली भर्ती, 23 जून तक करें अप्लाई
Advertisement

राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर समेत 859 पदों पर निकली भर्ती, 23 जून तक करें अप्लाई

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून है. इसके बाद आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख से पहले ही आवेदन कर दें. 

राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर समेत 859 पदों पर निकली भर्ती, 23 जून तक करें अप्लाई

नई दिल्ली. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान पुलिस में उप-निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के कुल 859 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है. 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून है. इसके बाद आयोग की तरफ से किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख से पहले ही आवेदन कर दें. 

पदों की संख्या- 859

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होने चाहिए. साथ ही, कैंडिडेट्स को हिंदी देवनागरी लिपि में लिखना आना चाहिए और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए.

आयु सीमा
राजस्थान पुलिस में एसआई भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी, 2022 को 20 साल से कम और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और कैंडिडेट्स इन पदों के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news