Rajasthan: पुलिस कॉन्स्टेबल के 4438 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल
Advertisement

Rajasthan: पुलिस कॉन्स्टेबल के 4438 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

नोटिफिकेशन के मुताबिकक आवेदक का एसएसओ आईडी होना चाहिए. अगर आवेदक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है. वहीं, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन  https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर किया जा सकेगा.

Rajasthan: पुलिस कॉन्स्टेबल के 4438 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें चयन प्रक्रिया सहित अन्य डिटेल

नई दिल्ली. नौकरी की तलाश करने वाले राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खबर है. पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. इसके तहत सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार के  4438 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी. जबकि अभ्यर्थी 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. 

नोटिफिकेशन के मुताबिकक आवेदक का एसएसओ आईडी होना चाहिए. अगर आवेदक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है. वहीं, भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन  https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर किया जा सकेगा.

योग्यता
- जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. 
- आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है.
- पुलिस दूरसंचार - फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास. 
- कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो.

शरीरिक दक्षता परीक्षा 
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा. दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी. वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी.

चयन प्रक्रिया 
अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news