Rajasthan Teacher Recruitment 2021: राजस्थान में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
Advertisement

Rajasthan Teacher Recruitment 2021: राजस्थान में शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

Rajasthan Teacher Recruitment 2021:  जल्द ही शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी. यह भर्ती रीट के द्वारा हो रही 31000 तृतीय श्रेणी टीचर्स से अलग होगी. 

 

Rajasthan Teacher Recruitment 2021

नई दिल्ली: Rajasthan Teacher Recruitment 2021: राजस्थान में सरकारी नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं को जल्द बड़ा मौका मिलने वाला है. सरकारी शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती होने वाले है. राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि जल्द ही शिक्षा विभाग में 19000 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी. यह भर्ती रीट के द्वारा हो रही 31000 तृतीय श्रेणी टीचर्स से अलग होगी. 

इसे भी पढ़िए- Rajasthan School Reopen: क्या 2 अगस्त से खुल जाएंगे स्कूल, जानिए Latest Updates

कैटगरी की जा रही है तय 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करने राजस्थान बोर्ड के ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इस नई भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि जल्द भी विभाग इन भर्तियों को निकालेगी. अभी इसके लिए कैटेगरी तय की जा रही है. 

रीट के जरिए होगी 31000 टीचर्स की भर्ती
बता दें कि इसके लिए 19000 पदों के अलावा अभी रीट के जरिए 31000 टीचर्स भर्ती होगी. इसके लिए रीट की परीक्षा का आयोजन होने वाला है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि अगर कोरोना वायरस की स्थिति नियत्रंण में रही, तो परीक्षा 26 सितंबर को ही होगी. राजस्थान बोर्ड परीक्षा की पूरी तैयारी कर चुका है. 

9000 सेकेंड ग्रेड टीचर के लिए निकाली जाएगी वेटिंग लिस्ट 
उन्होंने बताया कि 9000 सेकेंड ग्रेड टीचर की भर्ती पूरी हो गई है. इसके लिए जल्द ही वेटिंग लिस्ट निकाली जाएगी. इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती का फैसला लिया जा चुका है. इसके अलावा 4000 बच्चों को लैपटॉप देने का भी काम चल रहा है. 

Trending news