MP Police Constable Recruitment 2020-21: कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती, काम आएगी यह जानकारी
Advertisement

MP Police Constable Recruitment 2020-21: कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती, काम आएगी यह जानकारी

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)) ने  कॉन्स्टेबल (जीडी) (Constable (GD)) और कॉन्स्टेबल रेडियो ( Constable (Radio)) के 4000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board (MPPEB)) ने कॉन्स्टेबल (जीडी) (Constable (GD)) और कॉन्स्टेबल रेडियो ( Constable (Radio)) के 4000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए अभी शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें 3862 पद कॉन्स्टेबल जीडी के लिए हैं, जबकि 138 पदों पर कॉन्स्टेबल (रेडियो) की भर्ती होगी.

  1. एमपी पुलिस में 4000 कॉन्स्टेबल की भर्ती
  2. इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं
  3. परीक्षा 6 मार्च, 2021 को होगी  
  4.  

यह भी पढ़ें- UPSESSB TGT PGT Recruitment 2020: टीजीटी और पीजीटी की 15000 से ज्यादा वैकेंसी, जानें डिटेल

इन पदों के लिए सेलेक्शन MP Police Constable Recruitment Exam 2020 के आधार पर होगा. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 6 मार्च, 2021 को किया जाएगा. योग्य उम्मीदवार 7 जनवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर, 2020 से शुरू होगी. इस परीक्षा से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए http://peb.mp.gov.in साइट पर विजिट करें. 

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 4000
कॉन्स्टेबल (रेडियो)- 138 पद
कॉन्स्टेबल (जीडी)- 3862 पद

यह भी पढ़ें- ZEE रोजगार समाचार: आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनने का शानदार मौका, जानें डिटेल

आयु-सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधितकम 33 वर्ष होनी चाहिए. महिला (जनरल), ओबीसी, एससी, एसटी उम्मीदवार के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है. आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 के आधार पर होगी. फिलहाल नोटिफिकेशन में योग्यता और सिलेबस की जानकारी नहीं दी गई है.  डिटेल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही आपको इसकी जानकारी मिल पाएगी.  

यह भी पढ़ें- 77 प्रतिशत कर्मचारी जाना चाहते हैं ऑफिस, उनके लिए घर से काम करना है बोरिंग

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथिः 24 दिसंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 07 जनवरी 2021
परीक्षा की तिथिः 06 मार्च 2021
वेबसाइटः http://peb.mp.gov.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
http://peb.mp.gov.in/Advertisement/ADV_2020/PCT_2020_Advt.pdf

नौकरी से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news