REET 2021: यहां दोबारा हो सकती है परीक्षा, फैसला जल्द
Advertisement

REET 2021: यहां दोबारा हो सकती है परीक्षा, फैसला जल्द

राजस्थान के अन्य जिलों में रीट परीक्षा दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. परीक्षा में नकल रोकने के लिये कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिये राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. REET 2021: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2021 की परीक्षा बीते रविवार को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. द्वितीय स्तर की परीक्षा के दौरान अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढीकवार-मांडल नीमराना परीक्षा केन्द्र पर 26 सितम्बर को प्रश्नपत्र पहुंचने में देरी हुई. रीट परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्रों के वितरण करते समय देरी के कारण विरोध किया और परीक्षा केंद्र में बैठे रहने के बावजूद बहिष्कार किया. इस मामले की लिखित रिपोर्ट आने पर इस केंद्र पर आवंटित 600 परीक्षार्थियों की फिर से परीक्षा करवाने का निर्णय सक्षम कमेटी द्वारा लिया जाएगा. 

राजस्थान के अन्य जिलों में रीट परीक्षा दो पारियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. परीक्षा में नकल रोकने के लिये कुछ जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित रखा गया. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के लिये राज्य के सभी 33 जिलों में कुल 3,993 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे.
    
वहीं,अलवर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर पहली पारी की परीक्षा में देरी होने पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई. भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि परीक्षा देरी से शुरू हुई क्योंकि केन्द्र पर प्रश्नपत्र समय पर उपलब्ध नहीं करवाए गए थे.  उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक केन्द्र पर पहली पारी की परीक्षा दोबारा करवाई जाएगी.

WATCH LIVE TV

Trending news