REET Exam 2021: क्या अब 50000 पदों पर होंगी भर्तियां? राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत
Advertisement

REET Exam 2021: क्या अब 50000 पदों पर होंगी भर्तियां? राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

REET Exam 2021 50000 Vacancy: राजस्थान बेरोजगार प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से पोस्ट बढ़ाने समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. 

 

REET Exam 2021: क्या अब 50000 पदों पर होंगी भर्तियां? राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

नई दिल्ली: REET Exam 2021: राजस्थान की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा रीट- 2021 के पदों को बढ़ाने का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा अभ्यर्थियों का सपोर्ट करने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही रीट भर्ती के पदों को 31000 से बढ़ाकर 50,000 कर दिया जाएगा. 

मंत्री ने दिए संकेत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने भी संकेत दिए हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जल्द ही शिक्षक भर्ती के पदों को बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. बताया जा रहा है कि 31000 पदों को 50000 करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है, जल्द ही इसकी ऑफिशियल घोषणा भी कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ेंः- SSC CGL Recruitment 2021: आयोग ने जारी किया महत्त्वपूर्ण नोटिस, यहां जानें बड़ी बातें

सोशल मीडिया पर उठा मुद्दा
राज्य में रीट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पिछले कई महीनों से पदों को बढ़ाने का मुद्दा उठाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं कल दिन भर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी #REET_50000_गहलोत_सरकार के हैशटैग ट्रेंड करने लगे. कई अभ्यर्थी जयपुर के शहीदी स्मारक पर पिछले 70 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

 

डिप्टी सीएम द्वारा रीट पास अभ्यर्थियों का सपोर्ट करने के साथ ही गहलोत सरकार पर पदों को बढ़ाने का दबाव बढ़ गया है. 

प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
ग्रेड सी टीचर्स के पदों को 31,000 से 50000 करने की मांग लिए बेरोजगारों के प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि रीट भर्ती का नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था. लेकिन पिछले दो सालों में कुछ कारणों के चलते एग्जाम आयोजित नहीं हो सके. अभ्यर्थियों का कहना है कि इन दो सालों में पदों की संख्या भी बढ़कर 50000 तक हो गई है, इसलिए पदों की संख्या बढ़ाई जाए. 

प्रतिनिधि मंडल ने 29 दिसंबर 2021 को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाकात भी की. मंडल द्वारा कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री ने बेरोजगारों को पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया. 

यह भी पढ़ेंः- RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान के इस विभाग में होंगी 1700 भर्तियां, मंत्री ने दिये निर्देश

CM ने बुलाई अहम बैठक
पूरा मुद्दा बढ़ने के बाद बताया जा रहा है कि CM गहलोत ने इस संबंध में अहम बैठक बुलाई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए राज्य में कई तरह की पाबंदियां लागू की जा सकती हैं. ऐसे में रीट अभ्यर्थियों के पदों को बढ़ाने पर भी अहम फैसला लिया जा सकता है. 

यह भी पढ़ेंः- MP Police Constable Admit Card 2021: पुलिस कॉन्स्टेबल का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

WATCH LIVE TV

Trending news