Railway में JE बनने का मौका, 14 हजार पदों पर मंगाए आवेदन
Advertisement

Railway में JE बनने का मौका, 14 हजार पदों पर मंगाए आवेदन

अगर आप भी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर से बंपर रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. पिछले दिनों करीब सवा लाख पदों के परीक्षा का आयोजन करने के बाद अब आरआरबी ने इस बार 14 हजार से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मंगाए हैं.

Railway में JE बनने का मौका, 14 हजार पदों पर मंगाए आवेदन

नई दिल्ली : अगर आप भी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एक बार फिर से बंपर रिक्तियों के लिए आवेदन मंगाए हैं. पिछले दिनों करीब  सवा लाख पदों के परीक्षा का आयोजन करने के बाद अब आरआरबी ने इस बार 14 हजार से ज्यादा पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन मंगाए हैं. ये नियुक्तियां देशभर के 21 रेलवे बोर्ड के जरिये की जाएंगी. सबसे ज्यादा नियुक्तियां जूनियर इंजीनियर (JE) के 13034 पदों पर की जाएंगी.

अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष
इसके अलावा जूनियर इंजीनियर (आईटी) के लिए 49 पद, डिपो मैटेरियल सुपरिटेंडेंट के लिए 456 पद और केमिकल असिस्टेंट के लिए 494 पदों के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं. अभी संबंधित पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके 29 दिसंबर को आने की उम्मीद की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक जारी रहेगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष है.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. वहीं एससी/ एसटी वर्ग के आवेदकों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. आरआरबी की तरफ से घोषित की गई जूनियर इंजीनियर की रिक्तियों के लिए केवल डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एसबीआई ई-चालान से भुगतान कर सकते हैं.

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 5 फरवरी 2019
एसबीआई चालान से भुगतान की अंतिम तिथि : 4 फरवरी 2019
पोस्ट ऑफिस चालान से भुगतान की अंतिम तिथि : 4 फरवरी 2019
अंतिम रूप से आवेदन करने की अंतिम तिथि : 7 फरवरी 2019

यह भी ध्यान दें
संबंधित पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रथम चरण की कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देने पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में से 400 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी शुल्क वापस कर दी जाएगी. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. आपको बता दें कि इंडियन रेलवे की तरफ से तीन साल बाद जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं. इससे पहले साल 2015 में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 2000 पदों के लिए रिक्तियां घोषित की थी.

Trending news