RRB NTPC CBT 2 लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल
Advertisement

RRB NTPC CBT 2 लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल

RRB NTPC CBT 2 Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 2 के लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार-पांच दिन पहले जारी किए जाएंगे.

RRB NTPC CBT 2 लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख घोषित, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी सीबीटी 2 (NTPC CBT 2) के लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी गई है. बोर्ड की ओर से परीक्षा का आयोजन 12 जून को किया जाएगा. हालांकि, अभी यह केवल अस्थायी तारीख है, मतलब बोर्ड परीक्षा की तारीख में बदलाव भी कर सकता है. बोर्ड की ओर से परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा से चार-पांच दिन पहले जारी किए जाएंगे. छात्र समय-समय पर आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर विजिट करते रहें.  

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि सीबीटी परीक्षा की तारीख अस्थायी है. बोर्ड आने वाले समय में परिस्थितियों के अनुसार परीक्षा की तारीख में बदलाव कर सकती है. हालांकि, बोर्ड की तरफ से जल्द ही पूरे कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है. बता दें कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 के लेवल 4 और 6 की परीक्षाओं का आयोजन 9 और 10 मई को किया गया था. वहीं आरआरबी एनटीपीसी 2022 सीबीटी 1 के की परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर 30 मार्च से 1 अप्रैल 2022 तक घोषित किया गया था.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के पद पर निकाली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

बता दें कि आरआरबी की एनटीपीसी सीबीटी 2 के लेवल 2, 3 और 5 की परीक्षा के लिए बोर्ड कम से कम एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा. सीबीटी 1 की परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. अभ्यर्थी आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन विवरण को दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Trending news