रेलवे भर्ती आंदोलन: मंत्रालय की चेतावनी, 'तोड़-फोड़ करने वालों को विभाग में कभी नहीं मिलेगी नौकरी'
Advertisement

रेलवे भर्ती आंदोलन: मंत्रालय की चेतावनी, 'तोड़-फोड़ करने वालों को विभाग में कभी नहीं मिलेगी नौकरी'

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ट्रैक तोड़ने, ट्रेनों को रोकने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थियों को विभाग में कभी नौकरी नहीं दी जाएगी. 

रेलवे भर्ती आंदोलन: मंत्रालय की चेतावनी, 'तोड़-फोड़ करने वालों को विभाग में कभी नहीं मिलेगी नौकरी'

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से इस वक्त एनीटीपीसी और ग्रुप डी की बड़ी भर्तियां की जा रही हैं. रेलवे ग्रुप डी भर्ती में जहां दो सीबीटी एग्जाम लागू करने को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, एनटीपीसी के अभ्यर्थी सीबीटी-1 रिजल्ट से नाखुश हैं. इसको लेकर अभ्यर्थी पटना, प्रयागराज सहित कई जगहों पर आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा गुस्साए अभ्यर्थियों ने 26 जनवरी 2022 को रेल रोको आंदोलन करने का एलान किया है. आंदोलन को सफल बनाया जा सके, इसलिए वो परीक्षा में शामिल हुए ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मैसेज भेज रहे हैं. हालांकि इसी बीच रेल मंत्रालय ने एक नोटिस जारी किया है. 

 

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ट्रैक तोड़ने, ट्रेनों को रोकने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अभ्यर्थियों को विभाग में कभी नौकरी नहीं दी जाएगी. ऐसे अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए मंत्रालय की तरफ से एक कमेटी का गठन किया जाएगा. यह कमेटी वीडियो, फोटो के जरिए अराजकता फैलाने वाले अभ्यर्थियों की पहचान करेगा. ऐसे अभ्यर्थियों को हमेशा के लिए रेलवे में निकलने वाली भर्तियों के लिए बैन कर दिया जाएगा. 

वहीं, रेल मंत्रालय ने कहा कि भर्ती बोर्ड की तरफ से चयन प्रक्रिया में धांधली नहीं होने दिया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से आयोजित की जाएगी. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो किसी के बहकावे में न आएं. 

अभ्यर्थी इसलिए कर रहे हैं आंदोलन
आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में त्रुटि होने और कट ऑफ मार्क्स अधिक होने से अभ्यर्थी नाराज हैं. उनका आरोप है कि सरकार की मनमानी की वजह से युवाओं का भविष्य अधर में लटका है. वहीं, ग्रुप डी के अभ्यर्थी इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि अब चयन सीबीटी-1 और सीबीटी-2 के बाद किया जाएगा. वहीं, सीबीटी-2 में चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इससे पहले इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन सिर्फ एक सीबीटी एग्जाम और फिजिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाता था. नोटिफिकेशन में भी यही बात कही गई थी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news