Railway के 1 लाख पदों पर आवदेन से पहले इन बातों का रखें ध्यान
trendingNow1505851

Railway के 1 लाख पदों पर आवदेन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

RRC Group D Recruitment 2019: इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से पिछले दिनों ग्रुप सी और डी के करीब सवा लाख पदों के लिए परीक्षाएं कराए जाने के बाद अब एक लाख पदों के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है.

Railway के 1 लाख पदों पर आवदेन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली : RRC Group D Recruitment 2019: इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से पिछले दिनों ग्रुप सी और डी के करीब सवा लाख पदों के लिए परीक्षाएं कराए जाने के बाद अब एक लाख पदों के लिए प्रक्रिया शुरू हो रही है. एक लाख पदों के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. नोटिफिकेशन में इस बार ग्रुप डी की 1,03,769 की भर्तियों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इन पदों के लिए मंगलवार शाम 5 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

63 हजार पदों के लिए प्रोसेस जारी

साल 2018 में ग्रुप डी के तहत 63 हजार पदों पर आवेदन मंगाए गए थे. पहले रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से भर्तियां घोषित की गई थी. लेकिन इस बार रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने भर्तियां घोषित की हैं. आरआरसी के नोटिफिकेशन के अनुसार 12 मार्च को ग्रुप डी की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पिछले साल शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया का रिजल्ट घोषित होने के बाद शरीरिक दक्षता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

लेवल - 1 के तहत ट्रैक मेंटेनर ग्रेड - IV, रेलवे के विभिन्न टेक्निकल डिपार्टमेंट (इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल व एस एंड टी विभाग)  में हेल्पर व असिस्टेंट, प्वाइंट्समैन पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. आयु की गणना 01 जुलाई, 2019 के आधार पर की जाएगी.

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. यदि आप प्रथम चरण के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) में बैठते हैं तो आपको 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे. एससी/ एसटी, महिला, दिव्यांग, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछले वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. प्रथम चरण की परीक्षा देने के बाद पूरे 250 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.

इन वेबसाइट से करें आवेदन
- Central Railway: www.rrcer.com
- North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in
- Eastern Railway: www.rrcer.com
- Southern Railway: www.rrcmas.in
- East Central Railway: www.rrcecr.gov.in
- South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in
- East Coast Railway: www.rrcecor.org
- South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in
- Northern Railway: www.rrcnr.org
- South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in
- North Central Railway: www.rrcald.org
- South Western Railway: www.rrchubli.in
- North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in
- Western Railway: www.rrc-wr.com
- Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in
- West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in

Trending news