RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी परीक्षा देने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें
Advertisement

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी परीक्षा देने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

जारी शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड की तरफ से पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 और इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे आयोजित होगी. वहीं, 24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे आयोजित होगी. 

RSMSSB Rajasthan Patwari Exam 2021: राजस्थान पटवारी परीक्षा देने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

नई दिल्ली. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ( RSMSSB) की तरफ से पटवरी भर्ती के लिए परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए लगभग 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. रीट परीक्षा के बाद प्रदेश की यह दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा है. रीट एग्जाम के दौरान नकल कराने की कई खबरें आईं थीं. मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. ऐसे में राजस्थान सरकार इस परीक्षा को लेकर पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. परीक्षा में नकल न हो, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

जारी शेड्यूल के मुताबिक बोर्ड की तरफ से पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर( शनिवार) को प्रथम चरण की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 और इसी दिन द्वितीय चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे आयोजित होगी. वहीं, 24 अक्टूबर (रविवार) को तृतीय चरण की परीक्षा प्रातः 8:30 से 11:30 तथा इसी दिन चतुर्थ चरण की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से सायं 5:30 बजे आयोजित होगी. परीक्षा को लेकर बोर्ड की तरफ से गाइडलाइंस भी जारी की गई है, जिसे अभ्यर्थियों को एग्जाम में जाने से पहले जरूर जान लेना चाहिए.

एग्जाम से जुड़ी बड़ी बातें..
1. नकल/फर्जीवाड़ा करने वालों पर होगी कार्रवाई
परीक्षा केन्द्र में अवांछित सामग्री ले जाने का प्रयास करने, नकल करने, अभ्यर्थी के स्थान पर फर्जी अभ्यर्थी बैठाने अथवा प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की जाएगी. साथ ही ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा में कभी भी बैठने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थियों पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम 1992 के अन्तर्गत एफ.आई. आर भी की जाएगी.

2. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की जाएगी. इस दौरान सभी अभ्यर्थियों को मास्क लगाकर आना होगा. वहीं, एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा.

3. कीमती सामान व आभूषण लाने पर रोक
परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार के कीमती सामान, आभूषण एवं परंपरागत आभूषण, मोबाइल सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान आदि की मनाही है. अगर किसी अभ्यर्थी के पास से ये चीजें बरामद की जाएंगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

4. अभ्यर्थियों को साथ लानी होंगी  ये चीजें
ई-एडमिट कार्ड के अलावा अपने साथ ऑरिजनल फोटो आईडी (आधार, ड्राइविंग लाइंसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि), अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए एक फोटो, नीला बॉल पेन लाना होगा. 

5. एग्जाम सेंटर पर इतने समय पहले होगा पहुंचना 
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर तय समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचें. अगर कोई भी अभ्यर्थी देर से पहुंचेगा तो उसे एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

6. ड्रेस कोड
- परीक्षार्थी को तय ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है. साथ ही मास्क भी लगाना होगा. ड्रेस कोड के पालन बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा के लिए पुरुष अभ्यर्थी आधी आस्तीन शर्ट/टी-शर्ट, पैंट और हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर जा सकेंगे. वहीं, महिला अभ्यर्थी को सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल/स्लीपर पहनकर और बालों में साधारण रबड़ बैंड लगा कर जाना होगा. 

7 - परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर भी प्रवेश नहीं मिलेगा.

8 - सिख अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण व पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति है. लेकिन उन्हें एग्जाम सेंटर पर डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा.

9 - अभ्यर्थियों को साथ में नीले रंग का पादरर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार का पेन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड/गत्ता, पैनड्राइव, रबर लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल लेकर आने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news