Sarkari Naukri: नर्सिंग कोर्स करने वालों के लिए नौकरी का मौका, यहां हो रही है बंपर भर्ती
Advertisement

Sarkari Naukri: नर्सिंग कोर्स करने वालों के लिए नौकरी का मौका, यहां हो रही है बंपर भर्ती

Sarkari Naukri: योग्य और इच्छुक उम्मीदरवार ऑफिशियल वेबसाइट  upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Sarkari Naukri: नर्सिंग कोर्स करने वालों के लिए नौकरी का मौका, यहां हो रही है बंपर भर्ती

नई दिल्ली: Sarkari Naukri: ऐसे युवा जिन्होंने नर्सिंग का कोर्स कर लिया है और नौकरी की तलाश में हैं, उनके लिए शानदार मौका है. नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत उत्तर प्रदेश में  कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद वैकेंसी निकली है. कुल  2800 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो जाएगी. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदरवार ऑफिशियल वेबसाइट  upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़िए- Career Tips: बच्चों का खेल नहीं है अंपायर बनना, परीक्षा पास करने के बाद मिलती है जबरदस्त सैलरी

जिनकी पास ये वाली डिग्री, वे कर सकेंगे आवेदन
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट या संस्थान से जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) / B.Sc. नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. साथ में उम्मीदवार की उम्र 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट दी गई है. वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार 30 जून से आवेदन शुरू कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए  ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा. यहां लिंक मिलेगा. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी. उम्मीदवार, दो बातों का खास ध्यान रखें. पहला कि आवदेन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी. और दूसरा कि आवेदन करने के लिए किसी भी किस्म की फीस नहीं देनी होगी. 

कैसे होगा चयन
चयन के लिए दो स्तर की परीक्षा से गुजरना होगा. सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसमें पास होने वाले को इंटरव्यू देना होगा. इन परीक्षाओं के प्रदर्शन के आधार पर चनय किया जाएगा. 

Trending news