नई दिल्ली: स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (State Health Society Bihar) ने स्टाफ नर्स की बंपर वैकेंसी (Staff Nurse Recruitment) निकाली है. स्टाफ नर्स (Staff Nurse Vacancy) के लिए 4 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर लें.


स्टाफ नर्स के लिए भर्ती की घोषणा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में स्टाफ नर्स (Staff Nurse Vacancy) के पद के लिए रिक्ति की घोषणा हुई है. सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने के इच्छुक लोग 20 जनवरी 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल पोर्टल, https://shsb19.azurewebooks.net/ पर जाएं. 


यह भी पढ़ें- Indian Army Soldier Recruitment: भारतीय सेना में भरे जाएंगे सिपाही के पद, 10वीं-12वीं पास वाले करें अप्लाई


जरूरी है यह योग्यता


इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया (Nursing Council of India) द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल/संस्थान से जनरल नर्स (General Nurse) और मिडवाइफरी (Midwifery) की डिग्री होनी चाहिए. इन नौकरियों के बारे में विस्तार से जानने के लिए उम्मीदवार एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन (Official Notification) जरूर पढ़ लें. इन पदों की रिक्तियों को जरूरत के अनुसार बढ़ाया और घटाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri:16500 प्राथमिक शिक्षकों के लिए बंपर भर्तियां, www.wbbpe.org पर करें अप्लाई


पदों की जानकारी  


यूआर (UR): 1041 पद
यूआर (एफ) (UR-F): 1576 पोस्ट
EWS: 290 पद
EWS (F): 118 पद
एमबीएस (MBS): 474 पद
एमबीसी (एफ) (MBS-F): 274 पद
SC: 426 पद
एससी (एफ) (SC-F): 1239 पद
बीसी (BC): 331 पद
बीसी (एफ) (BC-F): 156 पद
ST: 53 पद
एसटी महिला (ST-F): 01 पद
डब्ल्यूबीसी (WBC): 123 पद


अधिक जानकारी के लिए इस लिंक (https://shsb19.azurewebsites.net/#no-back-button) पर जाकर चेक कर सकते हैं. यहां आपको योग्यता से लेकर वेतनमान (Salary) तक, हर चीज की सटीक जानकारी मिल जाएगी.


ज़ी रोज़गार समाचार देखने के लिए यहां क्लिक करें