नई दिल्ली: ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा (Joint Recruitment Board Tripura) ने मल्टी टास्किंग (MTS) के 2500 पदों पर भर्ती (Government of Tripura MTS Recruitment 2021) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 12 मार्च 2021 तक इसकी आधिकारिक वेबसाइट tripura.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत नॉन टेक्निकल, ग्रुप-D कैटेगरी के मल्टी टास्किंग पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाना है.
आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी
इस संबंध में पूरी जानकारी डॉयरेक्ट्रेट ऑफ एम्प्लॉयमेंट सर्विसेज़ एंड मैनपॉवर प्लैनिंग (DESMP), त्रिपुरा की आधिकारिक वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर जारी की गई है. इस भर्ती के लिए ज्वाइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड त्रिपुरा (Joint Recruitment Board Tripura) ने इस बार डेट बढ़ाई है. इससे पहले इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2021 निर्धारित की गई थी जिसे बढ़ाकर 12 मार्च कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- DRDO PXE Recruitment 2021: डीआरडीओ में नौकरी का सुनहरा मौका! आवेदन की अंतिम तिथि करीब, तुरंत करें Apply
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 28 दिसंबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 12 मार्च 2021
वेतन
इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 1,400/- रुपए के ग्रेड-पे नौकरी पर रखा जाएगा. उम्मीदवारों को त्रिपुरा स्टेट पे-मैट्रिक्स 2018 के आधार पर सैलरी मिलेगी. इसके तहत उम्मीदवार को 13000 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा.
योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए अनारक्षित कैटेगरी के 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, SC/ST/PH कैटेगरी के 5वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 31.12.2020 तक 18 वर्ष से 41 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए- 200 रुपए
आरक्षित उम्मीदवारों के लिए- 150 रुपए
PwD उम्मीदवारों के लिए- निःशुल्क
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन एक 85 नंबर की लिखित परीक्षा और 15 नंबर के इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.
ज़ी रोज़गार समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV