जानें क्या है SBI का फेलोशिप प्रोग्राम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Advertisement

जानें क्या है SBI का फेलोशिप प्रोग्राम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

एसबीआई फाउंडेशन के फेलोशिप प्रोग्राम से जुड़कर आप ग्रामीण क्षेत्रों में काम करके बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं.

जानें क्या है SBI का फेलोशिप प्रोग्राम, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

नई दिल्ली : एसबीआई फाउंडेशन आपके लिए खास मौका लेकर आया है. एसबीआई फाउंडेशन के फेलोशिप प्रोग्राम से जुड़कर आप ग्रामीण क्षेत्रों में काम करके बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं. दरअसल एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) ने यूथ फॉर इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम (SBI Youth For India Felloship) शुरू किया है. इसके तहत आपको ग्रामीण इलाकों में जाकर काम करना होगा. इसके लिए निर्धारित स्टाइपेंड के अलावा आपको हर महीने एक हजार रुपये का ट्रेवलिंग अलाउंस दिया जाएगा. इस प्रोग्राम के साल 2018-19 बैच के लिए आवेदन मार्च से ही शुरू हो गए थे. अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 जून कर दिया गया है.

क्या करना होगा
इसमें आपको एसबीआई फाउंडेशन (SBI Foundation) के 13 महीने के फेलोशिप प्रोग्राम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में एनजीओ के साथ काम करना होगा. इसमें आपको ग्रामणी इलाकों में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही अन्य कामों से जोड़ा जाएगा. इसके एवज में एसबीआई फाउंडेशन की तरफ से आपको हर महीने 15 हजार रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा एक हजार रुपये महीना लोकल ट्रैवलिंग अलाउंस भी देय होगा.

क्या है एसबीआई यूथ फेलोशिप
आपको बता दें कि एसबीआई यूथ फेलोशिप हर साल दी जाती है. इसके तहत आपको ग्रामीण इलाकों में जाकर काम करने का मौका दिया जाता है. इसके लिए आपको एसबीआई की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत गैर-सरकारी संस्थाओं के साथ काम करना होता है. इसमें बच्चों को पढ़ाने के साथ ही अन्य कामों में भी सहयोग देगा होगा. आपको जो भी काम दिया जाएगा, उसके लिए पहले आपको ट्रेनिंग दी जाएगी.

fallback

योग्यता
एसबीआई यूथ फेलोशिप को 1 मार्च 2011 को शुरू किया गया था. एसबीआई यूथ फेलोशिप से जुड़ने के लिए आपने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक किया हो. इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 32 साल होनी चाहिए.

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जून है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्रोग्राम से संबंधित जानकारी के लिए पहले www.youthforindia.org पर जाकर संबंधित जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ें. इसके बाद आवेदन करने के लिए क्लिक करें.

Trending news