SpiceJet ने निकाली नौकरियां, कर रहा है केबिन क्रू के लिए भर्ती
Advertisement

SpiceJet ने निकाली नौकरियां, कर रहा है केबिन क्रू के लिए भर्ती

घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने केबिन क्रू की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है. 

स्पाइस जेट कर रहा है केबिन क्रू की भर्ती (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : यदि आप विमानन क्षेत्र में नौकरी करना चहाती हैं और आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो आपक के लिए अच्छी खबर है. घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने केबिन क्रू की भर्ती के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया है. इस भर्ती के लिए पुणे में इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. कंपनी की ओर से फिलहाल सिर्फ महिला केबिन क्रू की भर्ती की जा रही है.

  1. स्पाइस जेट कर रहा है केबिन क्रू की भर्ती
  2. महिला केबिन क्रू के लिए इंटरव्यू आयोजित किया
  3. कंपनी देश के कई शहरों में कर रहा है इंटरव्यू का आयोजन

इंटरव्यू के लिए जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने ये नौकरियां सिर्फ केबिन क्रू पदों के लिए निकाली हैं. सिर्फ महिला केबिन क्रू की भर्ती के लिए इस इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. ये इंटरव्यू पुणे में 28 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक पुणे के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित किया जाएगा. इस इंटरव्यू में हिस्सा लेने की इच्छुक युवतियों को अपना रिज्यूम और फुल लेंथ फोटोग्राफ विमानन कंपनी की वेबसाइट inflight.careers@spicejet.com पर भेजनी होगी. वहीं इंटरव्यू के दौरान भी आपको अपने साथ रिज्यूम की एक कॉपी और अपना एक फुल लेंथ फोटो रखना होगा.

ये भी पढ़ें : SpiceJet ने शुरू की कार्गो उड़ान, नेटवर्क के लिए 1,800 कंपनियों से समझौता

स्पाइस जेट देश भर में कर रहा है हायरिंग
स्पाइस जेट देश भर से केबिन क्रू के पदों के लिए हायरिंग कर रहा है. पूणे के पहले इस विमानन कंपनी ने दिल्ली में वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया था. ये इंटरव्यू 24 सितम्बर को दिल्ली के अरविंदो मार्ग स्थित एक फॉर्म हाउस में आयोजित किया गया था. कंपनी इसके पहले कोलकाता और गुवाहाटी में भी इस तरह के इंटरव्यू का आयोजन कर चुकी है. कंपनी ने हाल ही में कई घरेलू उड़ानों को चलाने की भी घोषणा की है. ऐसे में कंपनी को केबिन क्रू सहित कई तरह के कामों के लिए स्टाॅफ की जरूरत है. इन कर्मियों की चरणबद्ध तरीके से भर्ती हो रही है.

Trending news