SSC ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें नई गाइडलाइंस
Advertisement

SSC ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें नई गाइडलाइंस

नोटिस में एसएससी ने उदाहरण के साथ अभ्यर्थियों को फोटो स्कैन करने और अपलोड करने से जुड़े नियम समझाए हैं. एसएससी ने कहा है कि स्कैन कलर पासपोर्ट साइज फोटो JPEG फॉर्मेट में हो और उसका साइज 20 KB to 50 KB के बीच का हो. फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना न हो. साथ ही फोटो 3.5 सेमी चौड़ी और 4.5 सेमी लंबी हो. फोटो बिना टोपी, चश्मे के हो और दोनों आंखें साफ नजर आनी चाहिए.

SSC ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें नई गाइडलाइंस

नई दिल्ली. SSC CGL 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीजीएल अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूरी सूचना जारी की है. यह सूचना फोटो को लेकर है. आयोग की तरफ से पिछले कुछ सालों से अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान फोटो अपलोड करने में की जा रही गलतियों को ध्यान में रखते हुए यह नोटिस जारी किया है. 

नोटिस में एसएससी ने उदाहरण के साथ अभ्यर्थियों को फोटो स्कैन करने और अपलोड करने से जुड़े नियम समझाए हैं. एसएससी ने कहा है कि स्कैन कलर पासपोर्ट साइज फोटो JPEG फॉर्मेट में हो और उसका साइज 20 KB to 50 KB के बीच का हो. फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना न हो. साथ ही फोटो 3.5 सेमी चौड़ी और 4.5 सेमी लंबी हो. फोटो बिना टोपी, चश्मे के हो और दोनों आंखें साफ नजर आनी चाहिए.

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कल रात जारी किया गया था. ऐसे में अभ्यर्थी भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
- इसके बाद फॉर्म भरें और फीस जमा करके सबमिट करें.
-- फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें भविष्य के लिए.

WATCH LIVE TV

 

Trending news