SSC CHSL 2020 Tier-2: एग्जाम डेट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, जानें अभी
SSC CHSL 2020 Tier-2 Exam Date: कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) एग्जाम टीयर-2 एग्जाम की डेट जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली: SSC CHSL 2020 Tier-2 Exam: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा (SSC) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 2020 टीयर-1 परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. एग्जाम का रिजल्ट जारी किया जा चुका है, वहीं कई अभ्यर्थी टीयर-2 एग्जाम के बारे में जानना चाह रहे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार टीयर-2 एग्जाम 9 जनवरी 2022 को होगा.
वैकेंसी डिटेल (SSC CHSL 2020 Vacancy)
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया कि CHSL एग्जाम के तहत लोवर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सचिवायलय सहायक (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वैकेंसी के बारे में अधिक जानकारी अभ्यर्थियों को ssc.nic.in पर मिलेगी.
यह भी पढ़ेंः- Indian Army Rally Bharti 2021: उम्र सीमा में 2 साल की छूट? जानें क्या है मामला
कितनी मिलेगी सैलरी (SSC CHSL 2020 Recruitment Salary)
LDC/JSA- सैलरी लेवल-2, 19,900 से 63,200
डाक सहायक/ छंटनी सहायक- लेवल-4, 25,500 से 81,100
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)- लेवल-4, 25,500 से 81,100; लेवल-5, 29,200 से 92,300
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए- लेवल-4, 25,500 से 81,100
अन्य एग्जाम की डेट भी जारी
आयोग ने CHSL Tier-1 एग्जाम के साथ ही CGL Tier-2 एग्जाम, टीयर-3 व सिलेक्शन पोस्ट (फेज-4) एग्जामिनेशन की डेट भी जारी कर दी है.
यहां देखें एग्जाम डेट का नोटिफिकेशन
यहां चेक करें SSC CHSL Tier-1 का रिजल्ट
यह भी पढ़ेंः- Motivational Story: झोपड़ी में रहा, स्ट्रीट लाइट में की पढ़ाई, करन को अब इंजीनियरिंग कॉलेज में मिला दाखिला
WATCH LIVE TV