SSC GD 2021: नोटिफिकेशन फिर स्थगित ! जानें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement

SSC GD 2021: नोटिफिकेशन फिर स्थगित ! जानें लेटेस्ट अपडेट

आयोग की तरफ से पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च में जारी किया जाना था, लेकिन किसी कारण की वजह से नोटिफिकेशन नहीं जारी हो पाया हो पाया था.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के 40000 पदों भर्तियां की जानी हैं. इस भर्ती के जरिए असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनआईए, आईटीबीपी सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जानी हैं. लेकिन अभी तक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है और न ही कोई अपडेट दिया गया है. 

CBSE: 10वीं का रिजल्ट 20 जुलाई और 12वीं का 31 जुलाई तक होगा जारी
 
आयोग की तरफ से पहले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन मार्च में जारी किया जाना था, लेकिन किसी कारण की वजह से नोटिफिकेशन नहीं जारी हो पाया हो पाया था. इसके बाद नोटिफिकेशन मई में जारी किया जाना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद से ही अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. 

सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक एसएससी जीडी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अब जुलाई में जारी किया जाएगा. जुलाई में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

UP Board: 10वीं/12वीं में प्रमोशन का फॉर्मूला तैयार, इस दिन हो सकता है अंतिम फैसला

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news