SSC GD Results 2021-22: कल आएगा जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक
Advertisement

SSC GD Results 2021-22: कल आएगा जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक

भर्ती के तहत CAPF, NIA, SSA के जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में जीडी राइफलमैन के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पुरुष कॉन्स्टेबल के 22424 और महिलाओं के 2847 पदों पर भर्तियां होंगी. विभाग के अनुसार वैकेंसी डिटेल इस प्रकार रहेगी.

SSC GD Results 2021-22: कल आएगा जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट? ऐसे कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: SSC GD Constable Result 2021-2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल 25271 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. एग्जा खत्म होने के बाद से ही अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच रिजल्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो आयोग की तरफ से रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर कल यानि कि 22 जनवरी को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

हालांकि, रिजल्ट जारी करने को लेकर आयोग की तरफ से तारीखों का एलान नहीं किया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वो आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई सूचना न छूटने पाए.

भर्ती डिटेल्स
भर्ती के तहत CAPF, NIA, SSA के जीडी कॉन्स्टेबल और असम राइफल्स में जीडी राइफलमैन के 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. पुरुष कॉन्स्टेबल के 22424 और महिलाओं के 2847 पदों पर भर्तियां होंगी. विभाग के अनुसार वैकेंसी डिटेल इस प्रकार रहेगी.

BSF- 7545
CISF- 8464
SSB- 3806
ITBP- 1431
AR- 378
SSF- 240

कितना रह सकता है कटऑफ
SSC जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम की तैयारी करवाने वाले कोचिंग एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस बार कटऑफ स्कोर इतना रह सकता है. 

जनरल- 81
EWS- 80
OBC- 78
SC- 73
ST- 71

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- रोल नंबर और अन्य डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपके सामने होगा.
- रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

WATCH LIVE TV

 

Trending news