SSC GD Constable 2021: कल जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, 40000 पदों पर होंगी भर्तियां
Advertisement

SSC GD Constable 2021: कल जारी हो सकता है नोटिफिकेशन, 40000 पदों पर होंगी भर्तियां

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी (GD) कॉन्स्टेबल के 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकेंगे.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन कल यानि कि 10  जून को जारी किया जा सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि भर्ती का नोटिफिकेशन 10 जून से 15 जून तक जारी किया जा सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे. 

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से जीडी (GD) कॉन्स्टेबल के 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आवेदन कर सकेंगे. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया जाएगा. 

आवेदन की योग्यता
इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए. साथ ही 10वीं में 50 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. 

चयन प्रक्रिया 
कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. 

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

WATCH LIVE TV

Trending news