SSC GD Constable 2021: 25,721 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कितना रहेगा कट-ऑफ स्कोर
Advertisement

SSC GD Constable 2021: 25,721 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कितना रहेगा कट-ऑफ स्कोर

SSC GD Constable Exam 2021 Cut Off Score: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा CISF, ITBP, SSB व BSF के कई पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. 

SSC GD Constable 2021: 25,721 पदों पर होंगी भर्तियां, यहां जानें कितना रहेगा कट-ऑफ स्कोर

नई दिल्लीः SSC GD Constable 2021: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीमा सुरक्षा बल समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. इसके एग्जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक हो रहे हैं. वहीं अभ्यर्थी GD कॉन्स्टेबल एग्जाम का संभावित कट-ऑफ स्कोर भी जानना चाहते हैं. ऐसे में यहां जानें एक्सपर्ट ने इस बार एग्जाम के कट-ऑफ स्कोर को लेकर क्या कहा.

CBT के आधार पर बनाया कट-ऑफ
SSC जीडी कॉन्स्टेबल 2021 के तहत हो रही CBT (Computer Based Test) परीक्षा में 100 नंबरों के 100 प्रश्न पूछे गए. एक सही जवाब पर एक नंबर, वहीं गलत जवाब पर 0.25 अंक की निगटिव मार्किंग की जाएगी. SSC GD Constable एग्जाम एक्सपर्ट द्वारा बताया गया कि इस बार का कटऑफ कुछ इस तरह से रह सकता है. 

  • General - 72-75
  • EWS -  69-72
  • OBC - 68-71
  • SC - 55-60
  • ST - 55-60

वैकेंसी डिटेल (SSC GD Constable Exam 2021 Vacancy Detail)
आयोग द्वारा इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. एग्जाम से जीडी कॉन्स्टेबल के कुल 25,271 पदों को भरा जाएगा. 

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
  • भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP)
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB)

ऑफिशियल वेबसाइट (SSC Official Website)
अभ्यर्थी एग्जाम से जुड़ी अन्य जानकारी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं. 

UP WATCH LIVE TV

Trending news