उत्तराखंड में 746 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Advertisement

उत्तराखंड में 746 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंटरमीडियट में उत्तीर्ण होना जरूरी है. कुछ पदों के लिए टाइपिंग की नॉलेज जरूरी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सलेक्शन कमीशन (UKSSSC) ने डेटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर असिस्टेंट, टैक्स कलेक्टर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके तहत खाली पड़े 746 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 22 जुलाई, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. 746 पदों पर होगी बहाली
  2. 22 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन 
  3. 12वीं पास स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन 
  4.  

वैकेंसीज डिटेल
डीईओ/ जू. असिस्टेंट/ जू. असिस्टेंट कम डीईओ- 431 पद 
जूनियर असिस्टेंट कम कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा एंट्री ऑपरेटर: 81 पद 
टैक्स कलेक्टर: 149 पद  
लैंड टीचिंग इंस्पेक्टर: 12 पद 
सर्वे अकाउंटेंट: 56 पद 
रिकॉर्ड कीपर: 01 पद 
रीडर:01 पद 
टेलीफोन ऑपरेटर: 04 पद
रिसेप्सिनिस्ट :03 पद 
राज्य संपत्ति विभाग में टेलीफोन ऑपरेटर: 08 पद 

ये भी पढ़ें- 69 हजार शिक्षकों की भर्ती का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने 37339 पदों को भरने पर लगाई रोक

आयु सीमा
इनमें अधिकतर पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई हैं. कुछ पदों के लिए आयु सीमा 21-42 वर्ष है. अधिकतम आयु में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है.

क्वालिफिकेशन
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंटरमीडियट में उत्तीर्ण होना जरूरी है. कुछ पदों के लिए टाइपिंग की नॉलेज जरूरी है. आवेदन करने से पहले क्वालिफिकेशन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लेंं. 

सलेक्शन प्रॉसेस 
कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसमें 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप क्वैश्चंस पूछे जाएंगे. इसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इसमें सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट सर्विस (कंबाइंड) एग्जाम की घोषणा, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन शुल्क 
जनरल और उत्तराखंड के ओबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. कैंडिडेट्स आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के जरिए कर सकते हैं. 

आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को  www.sssc.uk.gov.in साइट पर विजिट करना होगा. ऑनलाइन मोड के अलावा किसी अन्य मोड में एप्लीकेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. वेबसाइट ओपन करने के बाद ‘ओटीआर’ लिंक पर क्लिक करने के बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाना होगा. फिर आप आवेदन कर पाएंगे. एग्जाम से संंबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर देख लें.

महत्वपूर्ण तिथि 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि:
22 जुलाई, 2020 
वेबसाइट: www.sssc.uk.gov.in

 

Trending news