नई दिल्ली: हमने कुछ दिनों पहले आपसे पूछा था कि आप Zee News में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. आपने जो सुझाव हमें भेजे, उसमें सबसे ऊपर था, रोज़गार का मुद्दा. हमारी कोशिश रही है आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की. इसलिए आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार. कोविड काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
आप इस कार्यक्रम को ZEE NEWS की रोजगार मुहिम भी कह सकते हैं. अगर आप हमारी इस मुहिम को समर्थन देंगे तो यकीन मानिए, स्थिति बदल सकती है. हम चाहते हैं कि रोजगार से जुड़ी आपकी चिंताओं का जितना हो सके उतना समाधान हो सके.
ऐसे करें आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में भी सहायक शिक्षक एल टी (Assistant Teacher LT) के लिए वैकेंसी निकली है. यह वैकेंसी आयोग ने निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. योग्यता विषय के मुताबिक अलग-अलग डिग्री चाहिए. इसके लिए कुल पद 1431 हैं और उम्र सीमा 21-42 साल निर्धारित की गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है और इसके लिए लिखित परीक्षा अप्रैल 2021 में होगी.
यह भी पढ़ें- NTPC में इंजीनियरों के लिए निकली वैकेंसी, ये होनी चाहिए योग्यता
विभाग - UKSSSC
पद - सहायक शिक्षक LT
योग्यता - विषय के मुताबिक अलग-अलग डिग्री
यह भी पढ़ें- UP Recruitments: यूपी में युवाओं के लिए जबरदस्त मौका, 40 हजार पदों पर की जाएगी भर्ती
कुल पद - 1431
उम्र सीमा - 21-42 साल
आखिरी तारीख - 4 दिसंबर
यह भी पढ़ें- ज़ी रोजगार: सशस्त्र सीमा बल में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
लिखित परीक्षा - अप्रैल 2021
स्रोत - sssc.uk.gov.in
ज़ी रोज़गार से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें