UP Anganwadi Recruitment 2021: 53000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स
Advertisement

UP Anganwadi Recruitment 2021: 53000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स

प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं हजारों पद खाली हैं. पिछले 10 से 12 सालों में इन पदों पर भर्तियां नहीं हो पाई हैं. 

UP Anganwadi Recruitment 2021: 53000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 53000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब तक 28 जिलों ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में तीनों के श्रेणी के लगभग 53000 पदों पर भर्तियां होनी हैं. भर्ती के लिए 3 जुलाई तक जिलों को नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. 

10-12 सालों से नहीं होने पाई हैं आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती
प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं हजारों पद खाली हैं. पिछले 10 से 12 सालों में इन पदों पर भर्तियां नहीं हो पाई हैं. ऐसे में चुनावी साल को देखते हुए राज्य सरकार ने भर्ती के लिए 29 जनवरी को ही एक समिति गठित कर दिया था. साथ ही सभी जिलों से ऑनलाइन आवेदन भी लेने के लिए कहा गया  था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से आवेदन प्रक्रिया को रोक दिया गया  था. 

अब, जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण से स्थितियां सामान्य हो गई हैं, तो सभी जिलों से द्वारा अपने-अपने स्तर पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाना लगा है. जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news