यूपी के सरकारी अध्यापकों को मनचाही पोस्टिंग, आवेदन का आज आखिरी मौका
यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड इलाहाबाद (Basic Education Allahabad UP) ने प्राइमरी और जूनियर लेवल के विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों से ट्रांसफर (District Assistant Teacher Transfer Online Application 2019) के लिए आवेदन मांगे हैं.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड इलाहाबाद (Basic Education Allahabad UP) ने प्राइमरी और जूनियर लेवल के विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों से ट्रांसफर (District Assistant Teacher Transfer Online Application 2019) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक सहायक अध्यापक ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2019 है. पदों से संबंधित ट्रांसफर प्रक्रिया सु जुड़ी जानकारी के लिए आगे पढ़ें. आप चाहें तो आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी upsecgtt.upsdc.gov.in से भी ले सकते हैं.
आवेदन की योग्यता
करें आवेदन
- ट्रांसफर के लिए http://upsecgtt.upsdc.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कीजिए.
- अब अपने वर्तमान जिले का नाम लिखिए.
- अपने क्षेत्र का नाम लिखिए (ग्रामीण या शहरी).
- अपने ब्लॉक को सेलेक्ट कीजिए.
- अपने स्कूल का नाम सेलेक्ट कीजिए.
- अपने सैलरी बैंक एकाउंट नंबर को इंटर कीजिए.
- अपना पैन कार्ड नंबर इंटर कीजिए.
- अपना आधार कार्ड नंबर इंटर कीजिए.
- अपनी ज्वाइनिंग की तारीफ इंटर कीजिए.
- जिस स्कूल में ट्रांसफर चाहते हैं उसका नाम इंटर कीजिए.
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआत : 20 मई 2019
ऑनलइन आवेदन की अंतिम तिथि : 25 मई 2019
कार्यालय में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि : 26 मई 2019