UP Govt Jobs 2021: इस विभाग में 5000 पद खाली, यहां जानें कब से होंगी भर्तियां
UP Govt Recruitment 2021: मुख्य सेविकाओं के करीब 300 पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा, वहीं बाकी पदों पर सीधी भर्तियां होंगी.
नई दिल्ली: UP Govt Jobs 2021: उत्तर प्रदेश सरकार में करीब 5000 से ज्यादा खाली पदों की जानकारी सामने आई. यहां बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में कई कर्मचारियों की जॉइनिंग नहीं हुई. विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने इन पदों पर जल्द भर्ती के लिए एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने के संकेत भी दिए.
बताया गया है कि विभाग में कई पदों पर सीधी नियुक्तियां होंगी तो वहीं कुछ पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा. मंत्री सिंह ने इन पदों पर जॉइनिंग के लिए रिपोर्ट मंगवाई तो खाली पदों की जानकारी सामने आई. मंत्रालय द्वारा इन पदों पर जॉइनिंग के लिए दो साल पहले भी प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन वह प्रस्ताव भी अब तक आगे नहीं पहुंच सका.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: 8 साल बाद 'सवाई मानसिंह' में होगा इंटरनेशनल क्रिकेट, जानें किन कारणों से लगा था प्रतिबंध
वैकेंसी डिटेल (UP Govt Vacancy Detail)
मुख्य सेविकाओं- 3737
कनिष्ठ सहायकों- 538
सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 222
सीडीपीओ- 434
18 मंडलों में उपनिदेशकों की तैनाती भी की जाएगी.
इस तरह भरी जाती है वैकेंसी
स्वाति सिंह ने विभाग के सभी पदों पर भर्तियों के लिए डिपार्टमेंट से जवाब मांगा था. लेकिन इस पर कोई भी जवाब नहीं आ सका. उन्हें जानकारी मिली कि CDPO के 106 पदों पर सीधी भर्ती के तहत जॉइनिंग हुई. वहीं मुख्य सेविकाओं के आधे पद प्रमोशन व आधे सीधी भर्ती के तहत भरे जाते हैं. मुख्य सेविकाओं के करीब 300 पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा, वहीं बाकी पदों पर सीधी भर्तियां होंगी.
यह भी पढ़ेंः- Success Story: UPSC के लिए अंकिता ने लाखों की नौकरी छोड़ी, चौथे प्रयास में ऐसे बनीं IAS
WATCH LIVE TV