नई दिल्ली: UP Govt Jobs 2021: उत्तर प्रदेश सरकार में करीब 5000 से ज्यादा खाली पदों की जानकारी सामने आई. यहां बाल विकास व पुष्टाहार विभाग में कई कर्मचारियों की जॉइनिंग नहीं हुई. विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने इन पदों पर जल्द भर्ती के लिए एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करवाने के संकेत भी दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया गया है कि विभाग में कई पदों पर सीधी नियुक्तियां होंगी तो वहीं कुछ पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा. मंत्री सिंह ने इन पदों पर जॉइनिंग के लिए रिपोर्ट मंगवाई तो खाली पदों की जानकारी सामने आई. मंत्रालय द्वारा इन पदों पर जॉइनिंग के लिए दो साल पहले भी प्रस्ताव मांगा गया था, लेकिन वह प्रस्ताव भी अब तक आगे नहीं पहुंच सका.  


यह भी पढ़ेंः- Knowledge: 8 साल बाद 'सवाई मानसिंह' में होगा इंटरनेशनल क्रिकेट, जानें किन कारणों से लगा था प्रतिबंध


वैकेंसी डिटेल (UP Govt Vacancy Detail)


  • मुख्य सेविकाओं- 3737

  • कनिष्ठ सहायकों- 538

  • सहायक सांख्यिकी अधिकारी- 222

  • सीडीपीओ- 434

  • 18 मंडलों में उपनिदेशकों की तैनाती भी की जाएगी. 


इस तरह भरी जाती है वैकेंसी 
स्वाति सिंह ने विभाग के सभी पदों पर भर्तियों के लिए डिपार्टमेंट से जवाब मांगा था. लेकिन इस पर कोई भी जवाब नहीं आ सका. उन्हें जानकारी मिली कि CDPO के 106 पदों पर सीधी भर्ती के तहत जॉइनिंग हुई. वहीं मुख्य सेविकाओं के आधे पद प्रमोशन व आधे सीधी भर्ती के तहत भरे जाते हैं. मुख्य सेविकाओं के करीब 300 पदों को प्रमोशन से भरा जाएगा, वहीं बाकी पदों पर सीधी भर्तियां होंगी. 


यह भी पढ़ेंः- Success Story: UPSC के लिए अंकिता ने लाखों की नौकरी छोड़ी, चौथे प्रयास में ऐसे बनीं IAS


WATCH LIVE TV