UP Home Guards 30000 Bharti: ये अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स
Advertisement

UP Home Guards 30000 Bharti: ये अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स

अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक यूपी होमगार्ड सिपाही भर्ती में ऐसे विवाहित पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा, जिनकी आवेदन के वक्त एक से अधिक जीवित पत्नियां हैं. साथ ही ऐसी महिला अभ्यर्थी भी इस भर्ती में शामिल नहीं की जाएंगी, जिन्होंने ऐसे पुरुष से विवाह किया होगा, जिसके पहले से ही एक पत्नी हो, जब तक कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्यपाल द्वारा उक्त शर्त से छूट न दे दी गई हो. 

UP Home Guards 30000 Bharti: ये अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में होम गार्ड की नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में जल्द ही बड़ी संख्या में होमगार्ड के पदों पर भर्ती का एलान किया जा सकता है. इस भर्ती में पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रदेश में आयोजित की जाने वाली यह भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती हो सकती है. इसके तहत लगभग 30000 होम गार्ड के पदों पर भर्तियां की जा सकती हैं. जानकारी के मुताबिक विभाग की तरफ से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है.

ये अभ्यर्थी नहीं कर सकेंगे आवेदन 
अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक यूपी होमगार्ड सिपाही भर्ती में ऐसे विवाहित पुरुष अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा, जिनकी आवेदन के वक्त एक से अधिक जीवित पत्नियां हैं. साथ ही ऐसी महिला अभ्यर्थी भी इस भर्ती में शामिल नहीं की जाएंगी, जिन्होंने ऐसे पुरुष से विवाह किया होगा, जिसके पहले से ही एक पत्नी हो, जब तक कि ऐसे अभ्यर्थियों को राज्यपाल द्वारा उक्त शर्त से छूट न दे दी गई हो. हालांकि यह नियम अभी आधिकारिक तौर पर लागू नहीं माना जाएगा. इसलिए इस संबंध में और अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को होमगार्ड भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले ऑफिशियल नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा.

इन अभ्यर्थियों को भर्ती में मिलेगी वरीयता
होम गार्ड के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में वांछनीय योग्यता रखने वाले सभी अभ्यर्थियों को वरीयता भी प्रदान की जा सकती है. हालांकि इसका लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिनके पास जिला लेवल, प्रदेश लेवल का किसी भी खेल में कोई भी मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र होगा.

इसके अलावा ऐसे अभ्यर्थी जो होमगार्ड विभाग में संविदा आदि से जुड़कर कार्य कर रहे होंगे, उन्हें भी चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी. साथ ही तकनीकी रूप से दक्ष या कंप्यूटर चालन आदि का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को भी इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में छूट प्रदान की जा सकती है. 

WATCH LIVE TV

Trending news