UP: नेशनल हेल्थ मिशन ने 5000 पदों पर निकाली भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन
Advertisement

UP: नेशनल हेल्थ मिशन ने 5000 पदों पर निकाली भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन

एएनएम के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.

UP: नेशनल हेल्थ मिशन ने 5000 पदों पर निकाली भर्ती, 30 सितंबर तक करें आवेदन

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) ने एएनएम (ANM) के 5000 पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. हालांकि आवेदन के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर है, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.  ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख से पहले कर दें.

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2021

शैक्षिक योग्यता
एएनएम के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए.

आयु सीमा
अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
इन पदों पर किसी भी कैटेगरी के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

आवेदन का तरीका
अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news