UP Police SI Exam Pattern: परीक्षा से पहले जान लीजिए काम की बात, यहां है मेडिकल -लिखित दोनों के लिए टिप्स
Advertisement

UP Police SI Exam Pattern: परीक्षा से पहले जान लीजिए काम की बात, यहां है मेडिकल -लिखित दोनों के लिए टिप्स

UP Police SI Exam Pattern: जरूर है कि तैयारी और आवेदन से पहले ये जान लें कि मेडिकल टेस्ट के लिए क्या मानक तय किए गए. 

UP Police SI Exam Pattern: परीक्षा से पहले जान लीजिए काम की बात, यहां है मेडिकल -लिखित दोनों के लिए टिप्स

नई दिल्ली: UP Police SI Exam Pattern: उत्तर प्रदेश पुलिस में इस वक्त बंपर भर्ती निकली हुई है. इसकी तैयारी युवा लंबे समय कर रहे हैं. ऐसा कई बार होता है कि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा तो पास कर लेते हैं, लेकिन मेडिकल में फंस जाते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि छोटी-सी-छोटी बातों में सिलेक्शन अटक जाता है. इसलिए जरूर है कि तैयारी और आवेदन से पहले ये जान लें कि मेडिकल टेस्ट के लिए क्या मानक तय किए गए. 

ये भी पढ़ें- यूपी के इस गांव में पैदा होते हैं IAS, अब तक 47 लोग बन चुके हैं अधिकारी

यूपी पुलिस एसआई भर्ती में मेडिकल टेस्ट का पैटर्न (UP SI Medical Test Pattern)
मेडिकल टेस्ट में कुछ अंगों की जांच की जाती है. आइए जानते हैं क्या मानक तय किए गए हैं...
1.नाक की जांच: नाक की हड्डी टेढ़ी नहीं होनी चाहिए. टेस्ट के दौरान डीएनएस जैसी समस्या या कोई बीमारी नहीं होनी चाहिए. 
2.आंख की जांच: आंखों में भेंगापन या टेढ़ापन जैसी प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए. बिना चश्म के आंखें की दृष्टि सामान्य होनी चाहिए. 
3.सिर की जांच:  मेडिकल के दौरान किसी भी प्रकार की चोट सिर में नहीं होनी चाहिए. 
4. कान की जांच:  कानों की सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए. 

लिखित परीक्षा का पैटर्न (UP Police SI Exam Pattern)
बता दें कि लिखित परीक्षा 400 नंबर्स की होगी. पेपर में कुल चार सेक्शन होते हैं. एक सेक्शन में 40 प्रश्न होते हैं और पूर्णांक 100 अंक का होता है.  इसमें माइन्स मार्किंग नहीं की जाएगी.  कुल 160 प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलता है. सामान्य हिंदी, बेसिक लॉ/सामान्य ज्ञान, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से सवाल आते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें, तो अभ्यर्थियों को सबसे  मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड (न्यूमेरिकल एबिलिटी) की तैयारी करनी चाहिए. क्योंकि इन्हें कवर करने में लंबा समय लगता है. 

गौरतलब है कि सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है. जो मेडिकल में पास होता है, उसका ही अंतिम चयन किया जाता है. 

Trending news