UP POLICE: यूपी में अनफिट पुलिसकर्मियों की होगी छंटनी, मुख्यालय ने मांगी लिस्ट
Advertisement

UP POLICE: यूपी में अनफिट पुलिसकर्मियों की होगी छंटनी, मुख्यालय ने मांगी लिस्ट

 यूपी के एडीजी स्थापना संजय सिंघल (Sanjay Singhal) की ओर से सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा गया है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: यूपी के एडीजी स्थापना संजय सिंघल (Sanjay Singhal) की ओर से सभी जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को एक महत्वपूर्ण पत्र भेजा गया है. दरअसल डीजीपी मुख्यालय ने छंटनी के लिए जिलों से अनफिट पुलिस कर्मियों की सूची मांगी है. डीजीपी की ओर से भेज कर जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट के लिए कमिश्ननरों से ऐसे पुलिस कर्मियों की सूचाी उपलब्ध कराने को कहा है, जिनकी उम्र 50 पार हो चुकी है, और वह विभाग के लिए अनफिट है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट RO/ARO भर्ती 2021: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जल्द करें अप्लाई

अमर उजाला हिंदी में प्रकाशित एक खबर की माने तो डीजीपी ने जिले, रेंज और जोन के अधिकारियों को पत्र भेज कर कहा कि वह अपने स्तर से स्क्रीनिंग कर डीजीपी मुख्यालय को 30 नवंबर तक सूची उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2021 को जो पुलिसकर्मी 50 साल की उम्र पूरी कर चुके हो, उनका रिकार्ड चेक किया जाए. जो विभाग के लिए अनफिट हैं उनकी अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए स्क्रीनिंग कर सूची उपलब्ध कराई जाए.

2017 से ही जीरो टालरेंस नीति
गौरतलब है कि मौजूदा योगी सरकार जीरो टालरेंस नीति के तहत 2017 से ही ऐसे पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे रही है, जो विभाग के लिए कोई काम के नहीं है.

BPSC CDPO Exam 2021: एग्जाम डेट और रिजेक्टेड आवेदनों की लिस्ट जारी, देखें यहां

एसीआर के आधार पर होती है छंटनी
बता दें कि पुलिसकर्मियों की परफॉर्मेंस के लिए हर साल उनकी एसीआर बनाई जाती है, इस एसीआर के आधार पर ही छंटनी की जाती है. उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों की भर्ती नियमावली के नियम 56ग के तहत कर्मचारियों की उपयुक्तता को उसका नियुक्ति अधिकारी तय करता है और एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर अनुपयुक्त और अयोग्य कर्मचारियों को जबरन रिटायर किया जाता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news