UP Super TET 2022: सुपर टीईटी नोटिफिकेशन, एग्जाम डेट अपडेट डिटेल
Advertisement
trendingNow11177787

UP Super TET 2022: सुपर टीईटी नोटिफिकेशन, एग्जाम डेट अपडेट डिटेल

UP Super TET 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड ने सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सह अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी आवेदन कर सकेंगे.

UP Super TET 2022: सुपर टीईटी नोटिफिकेशन, एग्जाम डेट अपडेट डिटेल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की तरफ से सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सह अध्यापक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार 17,000 से अधिक शिक्षकों के पद पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के मूलनिवासी आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसकी जानकारी बोर्ड की तरफ से जल्द ही साझा की जाएगी. बोर्ड परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में करेगा, जो कंप्यूटर बेस्ड होगी.       

शैक्षिक योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. साथ ही उसने कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हो. इसके अलावा अभ्यर्ती के पास स्नातक या बीएड (B.Ed) की डिग्री होना अनिवार्य है. 

चयन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इंटरव्यू के दैरान अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. दोनों चरणों के समाप्त होने के बाद बोर्ड की ओर से फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का सह अध्यापक के पदों के लिए चयन किया जाएगा. 

इस जगह निकली सरकारी नौकरी, NET-JRF अभ्यर्थी करें अप्लाई

अधिकतम आयु सीमा
उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच की होनी चाहिए. हालांकि, सरकारी नियमों के तहत पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 सालों की छूट दी जाएगी.  

बता दें कि बोर्ड की तरफ से परीक्षा के लिए अब तक किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक और जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को लिए 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

Trending news