UPPSC Exam Calendar 2022: आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
Advertisement
trendingNow11075035

UPPSC Exam Calendar 2022: आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

जारी कैलेंडर के मुताबिक सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2022 से होगा. वहीं,  समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 अप्रैल 2021 से होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

UPPSC Exam Calendar 2022: आयोग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने वर्ष 2022 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2021, 23 मार्च से होगी. वहीं, सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2022, 12 जून 2022 से शुरू होगी.

वार्षिक कैलेंडर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

जारी कैलेंडर के मुताबिक सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 अप्रैल 2022 से होगा. वहीं,  समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 17 अप्रैल 2021 से होगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर संबंधित एग्जाम से जुड़ी डिटेल्स दी गई है. आयोग की तरफ से वर्ष में तारीखों को रिजर्व रखा गया है. यानि कि अपनी सुविधानुसार आयोग परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर सकता है. इसके लिए आयोग पूरी तरह स्वतंत्र है.

 

Trending news