UPPSC RO ARO Exam 2021: बड़ी खबर! एग्जाम से 4 दिन पहले बदले गए 3 सेंटर्स
UPPSC RO ARO Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा RO व ARO के पदों पर एग्जाम आयोजित होना है.
नई दिल्ली: UPPSC RO ARO Exam 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 5 दिसंबर को 2021 को RO (Review Officer) और ARO (Assistant Review Officer) के पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम आयोजित करवाए जाएंगे. लेकिन प्रीलिम्स एग्जाम से पहले गोरखपुर और मिर्जापुर स्थित तीन एग्जाम सेंटर्स को बदला गया है. अभ्यर्थी नए एग्जाम सेंटर की डिटेल अपने एडमिट कार्ड पर देख सकते हैं.
इन सेंटर्स को बदला गया
भारती इंटर कॉलेज FCI रोड, बरगदवा गोरखपुर के ब्लॉक A की जगह इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स, बख्शीपुर गोरखपुर को बदला गया. वहीं ब्लॉक B के स्थान पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज जाहिदाबाद गोरखनाथ, गोरखपुर को एग्जाम सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam 2021: आज से शुरू हो रहे 12वीं बोर्ड के पेपर, यहां देखें गाइडलाइंस
मिर्जापुर में यह सेंटर बदला गया
मिर्जापुर स्थित KBPG कॉलेज मुसफ्फरगंज मिर्जापुर के स्थान पर पंडित महादेव प्रसाद दुबे इंटर कॉलेज कोटवा चुनार रोड मोहनपुर, मिर्जापुर को एग्जाम सेंटर बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंः- Knowledge: KL Rahul ने Punjab को छोड़ा, Dhoni 2024 तक रहेंगे CSK में! जानें IPL Retention का पूरा गणित
WATCH LIVE TV