UPSC: इंडियन इकोनॉमिक और स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, upsc.gov.in पर करें चेक
Advertisement

UPSC: इंडियन इकोनॉमिक और स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, upsc.gov.in पर करें चेक

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के जरिए कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जबकि, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के तहत 50 वैकेंसी पर भर्ती होगी.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली. यूनियन पब्लिक सर्विंस कमीशन (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी 16 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की गई परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के जरिए कुल 15 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जबकि, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के तहत 50 वैकेंसी पर भर्ती होगी. वहीं, आयोग ने पांच अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए हैं. इनका परिणाम डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद जारी किया जाएगा.

वर्ष में एक बार होती है परीक्षा
UPSC साल में एक बार 3 दिनों की अवधि के लिए सेंट्रल सिविल सर्विसेज के ग्रुप ए के तहत ISS,IES परीक्षा आयोजित करता है. इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 6 अटैम्पट दे सकते हैं. 

ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- अब "फाइनल रिजल्ट इंडियन इकोनॉमिक सर्विस, इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020." पर क्लिक करें.
- इसके बाद कैंडिडेट्स को एक नई विंडो पर डायरेक्ट किया जाएगा.
- नई विंडो में फाइनल रिजल्ट की पीडीएफ होगी.
- फाइनल रिजल्ट वाले PDF के जरिए अपने रिजल्ट देख सकेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news