UPSC में IES और ISS के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Advertisement

UPSC में IES और ISS के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यूपीएससी ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिक्स सर्विस में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.    

UPSC में IES और ISS के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छा मौका है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (आईईएस) और इंडियन स्टैटिस्टिक्स सर्विस (आईएसएस) में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आईईएस और आईएसएस की भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. यूपीएससी की तरफ से आईईएस और आईएसएस की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.         

इन पदों के लिए आवेदन करने के वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें. बता दें कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 2022 तय की गई है. वहीं आयोग की तरफ से देश भर में 24 से 26 जून तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.  

इस परीक्षा के तहत आयोग की तरफ से आईईएस और आईएसएस विभाग में खाली पड़े 53 पदों को भरा जाएगा. इन 53 पदों में से आईईएस में 24 और आईएसएस में 29 पदों पर भर्ती की जाएगी.

UPSC IFS Main Result 2021: यूपीएससी फॉरेस्ट सर्विस मेंस रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास इकोनॉमिक्स, अप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच तय की गई है. 

इस पद पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

इन पदों के लिए आवेदन करने के वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन 
1. अभ्यर्थी सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप ऑनलाइन एप्लिकेशन के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप आईएसएस परीक्षा पार्ट 1 के रजिस्ट्रेशन लिंक या फिर आईईएस परीक्षा पार्ट 1 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें    
4. इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें. 
5. अंत में आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें.  
6. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी प्रिंट कर अपने पास रख लें. 

Trending news