UPSC ने Geo-Scientist के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, साइंस स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका
Advertisement

UPSC ने Geo-Scientist के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, साइंस स्टूडेंट्स के लिए अच्छा मौका

Union Public Service Commission (यूपीएससी) ने Combined Geo-Scientist Examination 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 40 रिक्त पदों को भरा जाएगा. साइंस में मास्टर डिग्री (master degree) रखने वाले स्टूडेंट्स (students) के लिए यह अच्छा अवसर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: Union Public Service Commission (यूपीएससी) ने Combined Geo-Scientist Examination 2020 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत 40 रिक्त पदों को भरा जाएगा. साइंस में मास्टर डिग्री (master degree) रखने वाले स्टूडेंट्स (students) के लिए यह अच्छा अवसर है. इसके लिए 27 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन (online apply) किया जा सकता है. इस एग्जाम से संबंधित जानकारी के लिए स्टूडेंट्स https://upsc.gov.in साइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

  1. यूपीएससी ने जियो-साइंटिस्ट के लिए निकाली वैकेंसीज
  2. 40 रिक्त पदों के भरा जाएगा
  3. 27 अक्टूबर तक स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन
  4.  

वैकेंसीज डिटेल
केमिस्ट, ग्रुप ए केमिस्ट (Chemist, Group A)- 15 पद
साइंटिस्ट बी ग्रुप ए हाइड्रोलॉजी (Scientist ‘B’ (Hydrogeology), Group A)-16 पद
साइंटिस्ट बी ग्रुप ए केमिकल (Scientist ‘B’(Chemical), Group A)-03 पद
साइंटिस्ट बी ग्रुप ए जियोफिजिक्स (Scientist ‘B’ (Geophysics), Group A)-06पद

क्वालिफिकेशन
केमिस्ट पद के लिए एमएससी (केमिस्ट्री), साइंटिस्ट बी हाइड्रोलॉजी के लिए जियोलॉजी/मैरीन/हाइड्रोलॉजी में मास्टर डिग्री, साइंटिस्ट बी केमिकल के लिए एमएससी केमिस्ट्री और साइंटिस्ट बी जियोफिजिक्स के लिए फिजिक्स या फिर जियोफिजिक्स में मास्टर डिग्री जरूरी है.

आयु-सीमा
आवेदन के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु-सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है.

आवेदन शुल्क
कैंडिडेट को आवदेन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना होगा. कैंडिडेट्स शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स https://www. upsconline.nic.in साइट पर विजिट कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशंस और ऑफिशियल वेबसाइट जरूर चेक कर लें.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथिः 27 अक्टूबर, 2020
प्रारंभिक परीक्षाः 21 फरवरी, 2021
वेबसाइटःhttps://upsc.gov.in

LIVE TV

Trending news