UPSC ने 118 पदों के लिए जारी किए नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की प्रक्रिया
Advertisement

UPSC ने 118 पदों के लिए जारी किए नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की प्रक्रिया

 इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए 13 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) ने  मेडिकल रिसर्च/ रिसर्च ऑफिसर, असिस्टेंट इंजीनियर, स्पेशियलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं.  इसके तरह 118 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इसके लिए 13 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. यूपीएससी में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसीज
  2. 13 अगस्त तक कर पाएंगे आवेदन
  3. कैंडिडेट्स कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
  4.  

वैकेंसीज डिटेल
मेडिकल ऑफिसर/ रिसर्च ऑफिसर (होमियोपैथी)- 36 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (क्वालिटी एश्योरेंस)- 03 पद
स्पेशियलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) - 46 पद
स्पेशियलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर ( न्यूरो सर्जरी)- 14 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बालिस्टिक्स)-02 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बायोलॉजी)- 06 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (केमिस्ट्री)- 05 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (डॉक्यूमेंट्स)- 04 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (फोटो)- 01 पद
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर (फिजिक्स)- 03 पद
आर्किटेक्ट(ग्रुप ए) - 01 पद

क्वालिफिकेशन व आयु-सीमा
विभिन्न पदों के लिए क्वालिफिकेशन और आयु-सीमा अलग-अलग है. आवेदन करने से पहले बेहतर होगा कि ऑफिशियल वेबसाइट और नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
कैंडिडेट्स के लिए अधिकतम आयु-सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान किया गया है.

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 25 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीएच, महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट मिली हुई है. आवेदन शुल्क का भुगतान कैंडिडेट्स नेट बैंकिंग, क्रेडिट, डेबिट कार्ड आदि जैसे ऑनलाइन माध्यमों से कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की वेबसाइट https://upsconline.nic.in/ora/VacancyNoticePub.php पर विजिट करना होगा. आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वे पदों के हिसाब से अप्लाई कर पाएंगे.  

महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 अगस्त, 2020
वेबसाइटः https://www.upsc.gov.in

Trending news