UPSSSC: UP PET 2021 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी, जानें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख
Advertisement

UPSSSC: UP PET 2021 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी, जानें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से UP PET 2021 लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को राज्य के विभन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 

UPSSSC: UP PET 2021 परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी, जानें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आखिरी तारीख

नई दिल्ली. UP PET 2021 Answer Key: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2021 के ‘आंसर की’ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर गलत प्रश्नों पर 7 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं. अभ्यर्थी ध्यान दें कि विभाग द्वारा उन्हीं प्रश्नों पर ऑब्जेक्शन दर्ज किया जाएगा, जिनका संबंधित डॉक्यूमेंट्स वे अपलोड करेंगे.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से UP PET 2021 लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त को राज्य के विभन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 

ऐसे डाउनलोड करें ‘आंसर की’
- अभ्यर्थी सबसे पहले आयोग की वेबसाइट पर पर जाएं.
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद ‘PRELIMINARY ELIGIBILITY TEST (PET) 2021 Announcement’ ‘आंसर की’ से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें.
-  इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर और अपनी जन्म-तिथि भरकर सबमिट करें.
-  इस प्रकार लॉग-इन के बाद अभ्यर्थी अपनी रिस्पॉन्स शीट और आयोग द्वारा जारी मास्टर उत्तर कुंजी देख पाएंगे और दिये गये ऑप्श्न से प्रिंट भी कर पाएंगे.

7 सितंबर के बाद नहीं दर्ज की जाएगी ऑब्जेक्शन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने UP PET ‘आंसर की’ 2021 जारी करने के साथ ही साथ अभ्यर्थियों से विभिन्न प्रश्नों के लिए उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है. जिन अभ्यर्थियों को किसी भी प्रश्न के लिए आयोग द्वारा जारी ‘आंसर की’ को लेकर कोई भी आपत्ति हो, वे इसे अपने लॉग-इन के भीतर ही दिये गये ऑप्श्न से इसे दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद आयोग की तरफ से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news