UCO Bank में 91 Specialist Officer की वैकेंसी, 17 नवंबर तक कर पाएंगे आवेदन
Advertisement

UCO Bank में 91 Specialist Officer की वैकेंसी, 17 नवंबर तक कर पाएंगे आवेदन

बैंक ने सिक्योरिटी ऑफिसर (Security Officer), इंजीनियर (Engineer), इकोनॉमिस्ट (Economist), आईटी ऑफिसर (IT Officer) आदि के 91 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) की नौकरी  चाहिए, तो अभी यूको बैंक (UCO Bank) में शानदार मौका है.  बैंक ने सिक्योरिटी ऑफिसर (Security Officer), इंजीनियर (Engineer), इकोनॉमिस्ट (Economist), आईटी ऑफिसर (IT Officer) आदि के 91 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.  इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 अक्टूबर, 2020 से शुरू हो रही है. उम्मीदवार  www.ucobank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  1. यूको बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की वैकेंसी

    सिक्योरिटी ऑफिसर, आईटी ऑफिसर आदि के लिए 91 पदों पर भर्ती

    उम्मीदवार 17 नवंबर तक कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन
  2.  

पदों का विवरण
सिक्योरिटी ऑफिसर (Security Officer - JMGS-I) 09 पद
इंजीनियर (Engineer - JMGS-I) 08 पद
इकोनॉमिस्ट (Economist - MMGS-II) 02 पद
स्टेटिस्टिशियन  (Statistician - JMGS-I) 02 पद
आईटी ऑफिसर (IT Officer - JMGS-I) 20 पद
चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountants/ CFA - JMGS-I) 25 पद
चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountants/ CFA - MMGS-II) 25 पद

योग्यता
सिक्योरिटी ऑफिसर जेएमजीएस-1 के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटीज से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके अलावा, अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भिन्न है. इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट देखें.

आयु-सीमा
सिक्योरिटी ऑफिसर जेएमजीएस-1 के लिए के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 है. इसके अलावा, अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट का प्रावधान है.

वेतनमान
जेएमजीएस - I - 23700 -980/7 -30560 -1145/2-32850-1310/7-42020 रुपये  
एमएमजीसी - II- 31705 -1145/1 - 32850 -1310/10 - 45950 रुपये  

आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा, वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को 118 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से कर सकते हैं. उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए www.ucobank.com साइट पर विजिट करें.

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तिथिः 17 नवंबर, 2020
वेबसाइटः www.ucobank.com

Trending news