Zee रोजगार समाचार: भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में 119 पद के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement

Zee रोजगार समाचार: भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में 119 पद के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

Zee News ने अपने दर्शकों के लिए ZEE रोजगार समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. Zee News ने कुछ दिनों पहले अपने दर्शकों से पूछा था कि वे चैनल के कार्यक्रमों में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं.

Zee रोजगार समाचार: भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड में 119 पद के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: Zee News ने अपने दर्शकों के लिए ZEE रोजगार समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. Zee News ने कुछ दिनों पहले अपने दर्शकों से पूछा था कि वे चैनल के कार्यक्रमों में क्या बदलाव देखना चाहते हैं और खबरों में किन मुद्दों को प्राथमिकता देना चाहते हैं. इसके बाद दर्शकों ने चैनल को बंपर सुझाव भेजे हैं.

आपके काम की है ये जानकारी
इन सुझावों में सबसे ऊपर रोजगार का मुद्दा था. लोगों ने मांग की कि वे रोजगार से जुड़े हुए विषयों को ज्यादा दिखाया जाए. ऐसे में यदि कोरोना काल की वजह आप नौकरी के लिए परेशान हैं तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.

भारत डायनॉमिक्स में निकले 119 पद
सबसे पहले भारत डायनॉमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) में रोजगार की बात करते हैं. वहां पर इंजीनियरिंग छात्रों के लिए 119 पदों में आवेदन का अवसर है. रक्षा मंत्रालय से जुड़े इस विभाग में एक साल की अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग के लिए 20 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसका वेतनमान 8 हजार से 9 हजार रुपये हर महीने तय किया गया है.

ये भी पढ़ें- भारत-अमेरिकी की ऐसी दोस्ती देख फिर चिढ़ा चीन, ऐसे निकाली भड़ास

विभाग - भारत डायनामिक्स लिमिटेड
पद -  इंजीनियरिंग से जुड़े कई पद 
कुल पद - 119
योग्यता- इंजीनियरिंग छात्रों के लिए मौका
वेतन- 8000-9000 रु/महीना 
जानकारी - 1 साल की 'अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग'   
आखिरी तारीख - 20 नवंबर
जानकारी - रक्षा मंत्रालय से जुड़ा विभाग 
स्रोत - bdl-india.in

LIVE TV

Trending news