ZEE Rozgar समाचार: UP में Assistant Professor और Lecturer पदों के लिए वैकेंसी
Advertisement

ZEE Rozgar समाचार: UP में Assistant Professor और Lecturer पदों के लिए वैकेंसी

 Zee News ने कोरोना संकट के दौरान नौकरियां खो चुके युवाओं की मदद के लिए ZEE Rozgar समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: Zee News ने कोरोना संकट के दौरान नौकरियां खो चुके युवाओं की मदद के लिए ZEE Rozgar समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें चैनल की ओर से देश भर में निकली नियुक्तियों की जानकारी दी जाती है. 

  1. असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर नियुक्तियां
  2. कुल पदों की संख्या 328 है
  3. जानिए नियुक्तियों की डिटेल

असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर के पदों पर नियुक्तियां
यदि आप कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर (Assistant Professor and Lecturer) बनना चाहते हैं तो आपके लिए यूपी में कई मौके हैं. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर समेत कई पदों पर आवेदन निकाले हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है.

ये भी पढ़ें- BSUSC Recruitment 2020: असिस्टेंट प्रोफेसर के 4638 पदों पर भर्तियां, काम आएगी यह जानकारी

कुल पदों की संख्या 328 है
आयोग के मुताबिक कुल पदों की संख्या 328 है. प्रत्येक पद की योग्यता अलग-अलग रखी गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर रखी गई है. चयनित होने वाले आवेदकों को 15 हजार से लेकर एक लाख 77 हजार रूपये तक का वेतन मिल सकता है.

LIVE TV

जानिए नियुक्तियों की डिटेल
कुल पद - 328
योग्यता- पद के मुताबिक अलग-अलग
उम्र सीमा - 21-40 साल
वेतन-  15600-177500 रु/महीना
आखिरी तारीख - 24 दिसंबर

LIVE TV

Trending news