ZEE रोजगार समाचार: सरकारी बैंकों में PO एमटी और क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी
Advertisement

ZEE रोजगार समाचार: सरकारी बैंकों में PO एमटी और क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी

आपके सुझाव पर ज़ी न्यूज़ लाया है ZEE रोजगार समाचार. अगर आप भी इस समय सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश में हैं तो उससे जुड़ी जानकारियां हम आपके लिए लेकर आए हैं.

ZEE रोजगार समाचार: सरकारी बैंकों में PO एमटी और क्लर्क पदों पर बंपर वैकेंसी

नई दिल्ली: Zee News ने आपके लिए ZEE रोजगार समाचार नाम से नया कार्यक्रम शुरू किया है. कोविड काल में अगर आप नौकरी को लेकर परेशान हैं, तो ZEE रोजगार समाचार आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है. आप इस कार्यक्रम को ZEE NEWS की रोजगार मुहिम भी कह सकते हैं. अगर आप भी इस समय किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो उससे जुड़ी जानकारियां हम आपके लिए लेकर आए हैं. अगर आप योग्य हैं तो आप इन नौकरियों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. हम बता रहे हैं कि मौजूदा समय में आप किन जगहों पर आवेदन भेज सकते हैं.

  1. जी न्यूज की खास पेशकश: जी रोजगार समाचार
  2.  
  3. सरकारी बैंकों में पीओ, एमटी के 3517 पदों पर वैकेंसी
  4. सरकारी बैंकों में क्लर्क पद के लिए 2557 पदों पर भर्ती

सरकारी बैंकों में पीओ और एमटी पदों पर वैकेंसी
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने  देशभर के सरकारी बैंकों में पीओ और एमटी (PO and Management Trainee) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, पंजाब & सिंध बैंक, यूको बैंक शामिल हैं. इन बैंकों में पीओ और एमटी के कुल 3517 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसके लिए आयु सीमा 20-30 साल है. अच्छी खबर ये है कि आवदेन की तारीख बढ़ा दी गई और 28 अक्टूबर से नए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं. इसकी आखिरी तारीख 11 नवंबर 2020 है.

किस बैंक में कितनी वैकेंसी
बैंक ऑफ इंडिया                             734                      
बैंक ऑफ महाराष्ट्र                           250                       
केनरा बैंक                                     2100
पंजाब & सिंध बैंक                           83                                  
यूको बैंक                                       350

पीओ और एमटी पदों पर वैकेंसी की पूरी जानकारी
विभाग - इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन 
कहां नौकरी - देशभर के सरकारी बैंक 
पद - PO/MT
कुल पद - 3517
आयु सीमा - 20-30 साल 
आवेदन की आखिरी तारीख- 11 नवंबर
जानकारी - परीक्षा पास करने पर सरकारी बैंक में नौकरी
स्रोत - https://www.ibps.in

सरकारी बैंकों में क्लर्क पद पर वैकेंसी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने देशभर में सरकारी बैंकों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इण्डियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक शामिल हैं. इन बैंकों में क्लर्क पद के लिए कुल 2557 पदों पर नियुक्ति होनी है. अच्छी खबर ये है कि इन रिक्तियों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर अब 6 नवंबर कर दी गई है.

क्लर्क पद पर वैकेंसी की पूरी जानकारी
कहां नौकरी - देशभर के सरकारी बैंक 
कौन-कौन बैंक- BoB, BoI, PNB, IOB, केनरा बैंक, यूनियन बैंक
पद - क्लर्क
कुल पद - 2557
उम्र सीमा - 20-28 साल 
अच्छी खबर - ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी
आखिरी तारीख - 6 नवंबर
जानकारी - परीक्षा पास करने पर सरकारी बैंक में नौकरी
स्रोत - https://www.ibps.in

LIVE टीवी

Trending news