नई दिल्ली: कोरोना संकट के दौरान रोजगार गंवा चुके लोगों की मदद के लिए जी न्यूज ने ZEE Rozgar समाचार के रूप में नई पहल शुरू की है. इसके तहत युवाओं को देश के विभिन्न सेक्टरों में निकल रही नौकरियों की जानकारी दी जाती है. इस बार सशस्त्र सीमा बल (SSB) में निकली Assistant Commandant (Communication) पर निकली वैकेंसी पर बात होगी.
SSB ने 12 पदों के लिए निकाली वैकेंसी
ZEE Rozgar समाचार के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने Assistant Commandant (Communication) के 12 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं. इसके लिए अधितम उम्र सीमा 35 साल है. जिनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है. वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं
आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है. चयनित होने वाले युवाओं को 56 हजार से लेकर 1 लाख 77 हजार रुपये मासिक तक सैलरी मिलेगी. इस संबंध में अधिक जानकारी www.ssbrectt.gov.in पर हासिल की जा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- सरहदों की सुरक्षा के लिए आर्म्ड फोर्सेज की तैनाती का सरकार ने बनाया नया 'मॉडल'
ये है पदों की डिटेल
विभाग - सशस्त्र सीमा बल
पद - असिस्टेंट कमांडेंट (कम्युनिकेशन)
कुल पद - 12
योग्यता - इंजीनियरिंग
वेतन - 56,100-1,77,500 रु/महीना और भत्ता
अधिकतम उम्र सीमा - 35 साल
आखिरी तारीख - 27 दिसंबर
स्रोत - www.ssbrectt.gov.in
LIVE TV